सफाई कर्मचारियों को विज ने दी बड़ी राहत, कहा- मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा मांगों का प्रस्ताव

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 08:58 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि पालिका कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल से  उनकी कई मांगो को लेकर बातचीत हुई है। सफाई कर्मचारियों को पुलिस कर्मचारियों की तर्ज पर जोखिम भत्ता दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों का प्रमोशन सफाई दरोगा के पद पर होगा। इससे पहले सफाई दारोगा के पद को डिमिनिशिंग कैडर में डाला गया था।

विज ने कहा कि मैं खुद ठेका प्रथा के खिलाफ हूं, इसलिए बाकी बचे हुए सफाई कर्मचारियों को भी सरकारी रोल पर लेने का विचार चल रहा है। सफाई कर्मचारियों की कोरोना से मौत पर 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।

वहीं विज ने बताया कि 24 तारीख को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विधानसभा में कैम्प लगाएगा,  कैम्प में विधानसभा में जाने वाले प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी और मीडिया कर्मी करवा टेस्ट सकेंगे। विज ने कहा विधायकों के लिए सभी सीएमओ को आदेश जारी कर दिए गए हैं। विधायक जहां है उधर जाकर अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं। विज ने कहा विधायक की केवल रिपोर्ट ही नहीं बल्कि कोरोना नेगेटिव का सर्टिफिकेट भी जारी करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static