विज ने ट्वीट कर बताया कांग्रेस और भाजपा में फर्क, बोले- नरेंद्र मोदी जी का कद आज और बढ़ गया

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 01:15 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): कल प्रधानमंत्री द्वारा तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा की गई, जिसे लेकर किसानों के साथ-साथ हर वर्ग में खुशी है। हरियाण के सीएम खट्टर ने इस फैसले को सही बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बढ़ा दिल रखते है। पीएम मोदी ने किसानों की बात मान कर बढ़ रहे गतिरोध को खत्म कर दिया है। अब इस संबंध में हरियाण के गृह मंत्री अनिल विज ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी की प्रशंसा की है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और भाजपा में फर्क समझाया है।  

PunjabKesari

उन्होंने ट्वीट कर लिखा " एक आंदोलन पहले भी हुआ था नेता थे जयप्रकाश नारायण नारा था संपूर्ण क्रांति देश में सत्तारूढ़ पार्टी थी कांग्रेस इंदिरा गांधी थी प्रधानमंत्री उन्होंने बात मानने की बजाय 5 जून 1975 को देश में इमरजेंसी लगाकर सारे नेताओं को जेल में डाल दिया था । एक आंदोलन अब हुआ है किसानों का तीन बिलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बहुत आदर के साथ तीनों बिलों को वापस लेने की घोषणा कर दी । यह अंतर है कांग्रेस और भाजपा में ।  ऐसा करने से नरेंद्र मोदी जी का कद आज और बढ़ गया है । सबको उनकी बात का सम्मान करना चाहिए ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static