सोनीपत में ग्राम सचिव निलंबित, लगे यह आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 11:05 AM (IST)

सोनीपत: उपायुक्त ललित सिवाच ने मुंडलाना खंड के ग्राम सचिव संजय को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए ग्राम सचिव ने नौ गांवों का चार्ज संबंधित ग्राम सचिवों को सौंपने के आदेशों की उल्लंघना की, जिसके चलते उन गांवों की शामलात भूमि की बोली निर्धारित समय पर नहीं हो सकी। इस कारण उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से ग्राम सचिव के निलंबन के आदेश जारी किए हैं।

मुंडलाना खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सचिव संजय के पास 12 ग्राम पंचायतों का चार्ज था। खंड कार्यालय द्वारा ग्राम सचिव संजय को आदेश दिए गए थे इनमें से नौ ग्राम पंचायतों का चार्ज वे संबंधित ग्राम सचिवों को सौंप दें। किंतु ग्राम सचिव संजय ने इन आदेशों की अनुपालना नहीं की और नौ ग्राम पंचायतों का चार्ज संबंधित ग्राम सचिवों को नहीं दिया। इस कारण इन ग्राम पंचायतों की शामलात भूमि की बोली नहीं करवाई जा सकी। उपायुक्त कार्यालय द्वारा ग्राम सचिव संजय से संबंधित ग्राम सचिवों को उक्त नौ ग्राम पंचायतों का रिकॉर्ड न सौंपने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा। ग्राम सचिव संजय को पूर्ण रूप से दोषी मानते हुए उपायुक्त ने निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static