सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामीणों ने लगाया जाम

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 11:21 AM (IST)

भिवानी: दादरी जिला के गांव रामनगर के ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत से क्षुब्ध ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारंे लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए लोग सड़क पर स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर अपनी जिद पर अड़ गए जिसके बाद डी.एस.पी. ने संबंधित अधिकारियों से बात कर ग्रामीणों को जल्द ही बे्रकर बनवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। बता दें कि एक रोज पूर्व गांव रामनगर निवासी बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गांव की मुख्य सड़क पर शनिवार को जाम लगा दिया।

मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की रखी ग्रामीणों ने मांग 
जिले के गांव रामनगर में बुजुर्ग की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम को खुलवाने को लेकर पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला। ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर की मांग रखी जिस पर डी.एस.पी. ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर ग्रामीणों को जल्द ही मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static