हरियाणा में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, नूंह में पत्थरबाजी के बाद कैथल में युवक पर गंडासी से हमला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 03:57 PM (IST)

कैथल(जयपाल): हरियाणा में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के दौरान आज 9 जिलों में सुबह 7 बजे से पंच-सरपंच चुनने के लिए मतदान किया जा रहा है। इस बीच कई गांव में वोटिंग के दौरान हिंसा होने की घटनाएं भी सामने आई हैं। नूंह के बाद कैथल में भी हिंसा देखने को मिली। कलायत के गांव जुलानी खेड़ा में फर्जी मतदान को लेकर दोनों सरपंच उम्मीदवार के समर्थक आमने-सामने आ गए। दोनों में इसे लेकर जमकर पथराव भी हुआ। तनाव भरे माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल भी मौके पर मौजूद है।

 

PunjabKesari

 

जेई की गाड़ी पर पत्थर बरसा कर तोड़े गए शीशे

 

बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र पर हुई हिंसा के दौरान एक व्यक्ति पर गंडासी हमला कर उसे घायल कर दिया गया। यही नहीं ड्यूटी पर तैनात जई की गाड़ी पर भी पथराव किया गया है। पथराव में जेई के गाड़ी के शीशे भी टूट गए हैं।

 

PunjabKesari

 

नूंह के चांदड़ाका गांव में पत्थरबाजी के साथ फायरिंग की घटना आई सामने

 

इससे पहले नूंह में भी मतदान के दौरान विवाद और हिंसा की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिले के चांदड़ाका गांव के बूथ नंबर 65 पर मतदान के दौरान जमकर पत्थर बरसाए गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों के बीच करीब 200 राउंड गोलियां भी फायर की गई हैं। माहौल को कंट्रोल करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है। हिसंक घटना सामने आने पर कुछ देर के लिए मतदान भी रोक दिया गया था, लेकिन अब जिला प्रशासन की मौजूदगी में मतदान दोबारा शुरू किया गया है। बता दें कि जिले के बिसरू और मेवली गांव में भी हिंसक घटनाएं सामने आई हैं। मेवली में तो वोटिंग के दौरान गोलियां भी चली। फायरिंग में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

बहादुरगढ़ से कारतूस के साथ पकड़े गए तीन युवक

 

बहादुरगढ़ में पुलिस ने हिंसा फैलाने की साजिश का पर्दाफाश करते हुए एक गाड़ी से 9 कारतूस बरामद किए हैं। जिले के गांव आसौदा टोडरण से पुलिस ने कारतूस के साथ स्कार्पियो सवार तीन युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इस सामग्री का इस्तेमाल मतदान केंद्र पर माहौल खराब करने के लिए होना था। फिलहाल आसौदा पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static