विशाल और हिमांशु ने चमकाया नाम, जेईई की परीक्षा में मिली सफलता

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 10:32 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेंद्र सरदाना ): अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी मुसीबत सामने खड़ी नहीं रह सकती। कड़ी मेहनत के सामने बड़ी से बड़ी मुसीबत भी नतमस्तक हो जाती है। ऐसा ही ऐलनाबाद के विशाल गर्ग और हिमांशु ने उनके सामने आई चुनौती को मात देते हुए एक बहुत बड़ी सफलता हासिल करते हुए मां-बाप सहित प्रदेश का नाम रोशन किया। 

ऐलनाबाद के नेचिकेतन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र विशाल गर्ग व हिमांशु को जूनून था कि वह आल इंडिया स्तर पर होने वाली जेईई की परीक्षा को हर हाल में पास करेंगे। इसी जुनून के चलते हाल ही में संपन्न हुई परीक्षा में विशाल गर्ग ने देश भर में 5257वां व हिमांशु ने 4563वां स्थान प्राप्त कर न केवल स्कूल और ऐलनाबाद का नाम रोशन किया है बल्कि जिला का नाम भी रोशन किया है। 

इस सफलता के बाद दोनों के परिवारों में खुशी की लहर है। इसको लेकर नेचिकेतन पब्लिक स्कूल में कोविड -19 की हिदायतों का पालन करते हुए एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक रणजीत सिंह सिधु, प्राचार्य सतनारायण पारीक, बलविंद्र सिंह, अनुज कुमार आदि उपस्तिथ रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static