पार्षद की जगह वोटर चुनेंगे चेयरमैन को, 22 को चेयरमैन आरक्षण का ड्रा

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 02:09 PM (IST)

नांगल चौधरी (योगेंद्र सिंह) : इस बार निकाय होने वाले चुनाव में चेयरमैन चुनने का काम पार्षद नहीं करेंगे। चेयरमैन के चुनाव में पार्षदों की भूमिका अब खत्म कर दी गई है। सरपंचों की तर्ज पर अब सीधा चुनाव होगा और वोटर ही उन्हें अपना वोट देकर चुनेंगे। पालिका  व नगर परिषद चेयरमैन पद के आरक्षण का ड्रा 22 जून को निकाला जाएगा। ड्रा प्रक्रिया में सीट किस वर्ग के लिए आरक्षित रहेगी इसको लेकर कईयों की नींद उड़ी हुई है।

वोटर लिस्ट बनाने का काम करीब-करीब पूरा हो गया है और इस माह के अंत मक अंतिम प्रकाशन होने की उम्मीद है। नांगल चौधरी के पालिका के 13 वार्डों ेमें करीब साढ़़े नौ हजार वोटर हैं। चेयरमैन के चुनाव सीधे होने से पार्षदों की खरीद-फरोख्त के आरोपों से भी निजात मिल जाएगी। ड्रा कमेटी की निगरानी में निकाले जाएंगे और इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static