कार्तिकेय को मिली जीत पर अंबाला में खुशी की लहर, लड्डू बांटकर खुशियां मना रहे लोग

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 04:15 PM (IST)

अंबाला(अमन): अंबाला से संबंध रखने वाले कार्तिकेय शर्मा के राज्यसभा चुनाव जीतने पर शहरवासियों में काफी उत्साह है। लोगों ने लड्डू बांट खुशियां मनाई। उनका परिवार पिछले लंबे समय से अंबाला की राजनीति में सक्रिय रहा था। हालांकि 2014 में हार का सामना करने के बाद उनके पिता एवं केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने 2019 में चुनाव नहीं लड़ा। इसके बाद कार्तिकेय की माता शहर की मेयर बनी। अब शर्मा द्वारा राज्यसभा चुनाव जीतने पर अंबाला के लोगों में खुशी की लहर है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा के राज्यसभा सांसद बनने पर अंबाला में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है शर्मा परिवार अंबाला के भले के लिए बहुत पहले से ही प्रयासरत है। शक्ति रानी शर्मा मेयर के तौर पर अंबाला में पिछले दो सालों से काम कर रही हैं। शहरवासियों का कहना है  कार्तिकेय के राज्यसभा जाने से जितना फायदा हरियाणा को मिलेगा उससे ज्यादा फायदा अंबाला को मिलेगा। अंबाला से जुड़े लोग जो अंबाला से बाहर हैं वे भी वीडियो संदेश के जरिए शर्मा परिवार व कार्तिक शर्मा को जीत की बधाई दे रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static