लॉक डाऊन के बीच चोरों के कारनामें, मास्क लगाकर दिन दहाड़े दुकान से हजारों की नकदी चुराई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 03:08 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश)- एक और जहां कोरोना संकट काल में लोग एक दूसरे की मदद करने में जुटे हैं वहीं दूसरी ओर ऐसे लोग भी हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। दरअसल लॉक डाऊन के चलते पिछले 13 दिनों से दुकानों, बाजार बंद हैं। मगर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए कुछ दुकानदार प्रशासन ने अनुमति लेकर दुकानें खोली हैं। शहर के ऑटो मार्केट मे जब ऐसी एक दुकान खुली तो, वहां चोरों ने अपनी हाथ की सफाई दिखा दी और दुकान में रखी करीब 32 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।

 दुकानदार ने बताया कि उसे प्रशासन ने कुछ घंटों के लिए दुकान खोलने की परमिशन दी थी। उसने आज ही दुकान खोली।इस बीच एक युवक मौका पाकर दुकान में घुसा गया और गले में रखी 32 हजार की नगदी चुरा कर फरार हो गया। दुकानदार ने बताया कि युवक को दुकान से बाहर निकलते देख जब उसने उससे दुकान में जाने का कारण पूछा तो उसने बताया कि प्यास लगी थी पानी पीने गया था। कोरोना वायरस के चलते सब लोगों ने चेहरों पर मास्क लगाया हुआ है, उस अज्ञात युवक ने भी अपने चेहरे को ढका हुआ था, इसलिए उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static