Weather update: अगले 3 घण्टे में बदलेगा हरियाणा के इन जिलों का मौसम, बारिश की संभावना

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 11:00 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी) देश के पश्चिमी तटीय इलाकों में आए चक्रवाती तूफान तौकते का असर उत्तर भारत के मौसम पर भी दिखाई दे रहा है। हरियाणा के  यमुनानगर,अम्बाला, पंचकूला तथा इस के आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हा। 


प्रदेश में 20 मई तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलेंगी। 19 को भारी से भारी और 20 को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कुछ स्थानों पर अंधड़, गरज-चमक के साथ 7 से 10 सेमी. बारिश तक हो सकती है। मौसम में मंगलवार की रात से बदलाव शुरू होगा। बारिश से एक बार फिर तापमान में गिरावट आ सकती है और मौसम ठंडा हो जाएगा।


वहीं, पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण भी अगले दो-तीन दिनों में उत्तर भारत की मौसमी गतिविधियों में बदलाव होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा में बादलों की आवाजाही के बीच आज बौछारें पड़ने की संभावना है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static