मौसम फिर बदलेगा मिजाज, तीन दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 09:34 PM (IST)

पानीपत (राजेश): वीरवार को बारिश होने के बाद पिछले दो दिनों से तापमान में एक बार बढ़ौतरी हो रही है। बारिश के बाद वातावरण उमस और गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। दो दिन पहले बारिश ने जहां ठंडक पंहुचाई थी वहीं पर वीरवार को गर्मी बढऩे से लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। दिन के तापमान की बात करें तो वीरवार को तापमान 40 डिग्री सैल्सियस तक रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। वहीं पर वातावरण भी धूल भरा रहा। जिससे गर्मी का अहसास रहा। 

आज से बारिश के आसार 
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ ने 16 जुलाई रात्रि से 20 जुलाई के बीच हवाएं/ गरज चमक के साथ बारिश हो सकती हैं। किसानों को सलाह देते हुए कृषि विशेषज्ञों ने कहा कि किसान फसलों में सिंचाई कम करें क्योंकि बारिश की संभावना के मध्यनजर फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि खेते की मेढ़ों पर मिट्टी कटाव को रोके और बारिश का पानी खेतों से बाहर जाने से रोके। इससे किसानों को फसलों में ग्रोथ होने की संभावना है और खाद दवाई का असर भरपूर हो सके।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static