हरियाणा में एक बार फिर मुसीबत बनेगा मौसम, तेज बारिश और ओलावृष्टि की आशंका

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 10:36 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम एक बार फिर मुसीबत बनेगा। प्रदेश के कई शहरों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पांच मार्च को शाम से सात मार्च की दोपहर तक मौसम खराब होने की आशंका है। पंजाब के उत्तरी भाग और हरियाणा के दक्षिणी भाग में बसे शहरों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। 3 से 4 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है। इस मौसम में इतनी बारिश फसलों के काफी हानिकारक साबित हो सकती है।

गेहूं की फसल हो सकती है खराब
मौसम के इस बदलाव को कृषि विशेषज्ञ ठीक नहीं मान रहे हैं। उनका अनुमान है कि इस समय बारिश या ओलावृष्टि होना खतरे से खाली नहीं है। खासकर गेहूं की फसल खराब हो सकती है। कृषि विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि हवाएं चलने व बारिश की संभावनाओं को देखते हुए किसान सिंचाई व स्प्रे को रोक सकते हैं। किसान सिंचाई व दवाओं का छिड़काव गेहूं, जौ व सरसों की फसल में न करें। मौसम साफ होने के बाद यह रोक हटा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static