कोरोना काल में भी नहीं थमा विकास का पहिया: राज्यमंत्री अनूप धानक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 08:52 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा है कि कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सरकार ने विकास रूपी रथ के पहियों को थमने नहीं दिया है। सरकार ने एक ओर जहां गंभीर हुई कोरोना महामारी पर बेहतर प्रबंधन के माध्यम से स्थिति को नियंत्रित किया है, वहीं जनहित के विकास के कार्यों को भी लगातार जारी रखा। इसी कड़ी में अब उकलाना के मुख्य चौराहों पर होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल स्थापित किये जाएंगे।  

उन्होंने कहा कि उकलाना शहर में सिरसा-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर दौलतपुर टी-प्वाइंट, बुढाखेड़ा टी प्वाइंट तथा श्री कृष्ण गौशाला टी प्वाइंट पर सडक़ दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे थे। इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारियों को यहां पर आधुनिक ट्रैफिक लाइटें सिग्नल स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे। अब सरकार द्वारा उपरोक्त तीनों टी प्वाइंट पर आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए 35 लाख 58 हजार रुपए की राशि मंजूर की गई है। इन ट्रैफिक सिग्नल से वाहन चालकों को आवागमन करने में सुविधा रहेगी तथा यहां पर होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आएगी। राज्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ-साथ उकलाना हलके के कई गांवों में भी मुख्य चौराहों तथा बस स्टैंड पर हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश का पूरा विकास करवाया जा रहा है और छत्तीस बिरादरी के लोगों के हितों के लिए नई-नई योजनाएं बनाकर लागू की जा रही हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static