दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को दिया 3 तलाक

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 12:15 PM (IST)

यमुनानगर(ब्यूरो): निकाह में दहेज की मांग पूरी न होने पर व्यक्ति ने पत्नी को 3 तलाक बोल दिया। महिला पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति समेत उसके परिवार के 6 सदस्यों के खिलाफ मुस्लिम वूमैन प्रोटैक्शन ऑफ राइट ऑन मैरिज एक्ट-2019 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में अभी आरोपी फरार हैं। बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी 20 वर्षीय महिला ने बताया कि उसका निकाह गांव बिजौली निवासी रूसमत से हुआ था। निकाह में दिए गए दहेज से उसका पति व ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे।

महिला का आरोप है कि पति ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन सम्बंध बनाए तथा उसके जेठ ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने उसे 3 तलाक बोल दिया और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों उलफत, मुस्ताक, सबाना तथा भीड़ माजरा निवासी अकरम व आलीम ने उसे अलग-अलग तरीकों से प्रताडि़त किया। महिला थाना की ए.एस.आई. पूनम का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static