अम्बाला के वॉर मैमोरियल में आस-पास के क्षेत्रों के शहीदों पर करेंगे फोकस : मनोहर लाल

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 09:13 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शहीदी स्मारकों का अपना महत्व होता है और हर देशवासी को अपने शहीदों पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा अम्बाला छावनी में 1857 के भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के सम्मान में बनाए जा रहेे वॉर मैमोरियल में हरियाणा, खासकर अम्बाला और इसके आस-पास के क्षेत्रों के शहीदों पर फोकस किया जाएगा, क्योंकि आजादी की लड़ाई की शुरूआत यहीं से हुई थी। मुख्यमंत्री वॉर मैमोरियल तथा गुजरात में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत कॉम्पलैक्स’ में बनाए जा रहे ‘हरियाणा भवन’ के बारे में बुलाई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। गृह मंत्री अनिल विज भी बैठक में उपस्थित रहे।

विज ने वॉर मैमोरियल में राखी गढ़ी को भी शामिल करने के निर्देश दिए
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों और पक्षों को इस वॉर मैमोरियल में राखी गढ़ी को भी शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अम्बाला में बनने वाला म्यूजियम प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की पूरी कहानी बयां करेगा। इसमें अम्बाला, मेरठ व दिल्ली समेत क्रांति के प्रमुख स्थानों तथा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, तांत्याटोपे और बहादुरशाह जफर जैसे वीरों के शौर्य को भी दर्शाया जाएगा। यहां आजादी की लड़ाई के प्रतीक कमल और चपाती को भी दर्शाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static