एमपी से अफीम की डिलिवरी देने आई महिला, 3 लोगों को किया काबू

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 11:40 AM (IST)

जींद : पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के तहत सीआईए जींद की टीम ने मनोहरपुर गांव के पास से 2 व्यक्तियों और एक महिला को 800 ग्राम अफीम सहित काबू किया है। काबू किए गए आरोपियों की पहचान विकास वासी पिल्लूखेड़ा, श्याम लाल वासी काचरिया जिला मंदसौर एमपी और संगीता वासी माधोपुर जिला मंदसौर एमपी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ इंचार्ज अनूप सिंह ने बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम के लिए मनोहरपुर गांव के बस अड्डा पर मौजूद थी। एएसआई नरेश कुमार को सूचना मिली कि विकास वासी पिल्लूखेड़ा जो की नशा तस्करी का काम करता है। इनको एक व्यक्ति और एक औरत मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ देने के लिए आ रहे है। जिस सूचना पर टीम को सुचित करके मनोहरपुर से आगे पिल्लूखेड़ा की तरफ नाकाबंदी करके आरोपियों को बलेट मोटर साइकिल पर आते हुए काबू किया गया। राजीव कुमार एक्सईएन सिंचाई विभाग जींद की मौजूदगी में आरोपी विकास के बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 800 ग्राम  अफीम बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर जींद में नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static