फोन पर बात करते-करते गटर में बच्चे सहित गिरी महिला, आस-पास के लोगों ने बचाई जान

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 11:59 AM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):  फरीदाबाद में एक महिला को फोन पर बात करना उस समय बेहद महंगा पड़ गया जब वह फोन पर बात करते हुए कॉलोनी में खुले गटर के मैनहोल में अपने बच्चे सहित गिर पड़ी।  उसका ध्यान सीवरेज के खुले पड़े मेन हॉल की तरफ नहीं जाता है और महिला का पैर मेन हॉल में चला जाता है जिसके बाद महिला अपने छोटे बच्चे सहित मेन हॉल में अंदर गिर जाती है ।

गनीमत रहती है कि आसपास के लोग महिला को मेन होल के अंदर गिरते हुए देख लेते हैं और बिना समय गवाएं वहां पर लोग महिला और उसके बच्चे को निकालने की में जुट गए। बच्चे को निकालने के लिए एक युवक मेन होल के अंदर उतरा और काफी कड़ी कड़ी मशक्कत के बाद महिला और उसके बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया जाता है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि सीवरेज लाइन के ऊपर रखा जाने वाला ढक्कन काफी समय पहले ही टूट चुका था। इसी वजह से आसपास के लोगों ने वहां पर गड्ढे से बचाव करने के लिए एक स्टैंड रखा हुआ है। नगर निगम में बार-बार इसकी सूचना के भी इस गड्ढे को बंद करने के लिए नहीं आई।  बच्चे के साथ मैनहोल में गिरने का भी वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static