सिरसा में कोरोना से 32 वर्षीय महिला की मौत, पिछले एक सप्ताह में 4 ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 05:39 PM (IST)

सिरसा (सतनाम): सिरसा में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। यहां सी ब्लॉक निवासी 32 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई। जिसके बाद जिला में मरने वालों की संख्या 6 पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की प्री मच्योर डिलीवरी हुई थी। जिसके बाद बीते कल अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे अग्रोहा मेडिकल रेफर किया गयास, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।  

 सिरसा के सिविल सर्जन सुरेंदर नैन ने बताया कि जिला में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। नैन ने बताया कि अभी सिरसा में कुल 426 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 261 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

जिला में अभी 159 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 80 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और 79 मरीज अस्पताल में दाखिल हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 22760 सैम्पल लिए जा चुके हैं। 520 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। नैन ने कहा कि सैंपल लेने की गति बढ़ाई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static