खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से महिला की मौत, पैर फिसलने के कारण हुआ था हादसा

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 03:03 PM (IST)

सिरसा : सिरसा जिले के गांव जोधपुरिया के खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। पानी की गहराई अधिक होने के कारण महिला को बचाया नहीं जा सका। बता दें कि रोहताश अपने परिवार के साथ खेत में बनी ढाणी में रहता है। उसके साथ उसकी पत्नी सुनीता व बेटा भी रहते हैं।

रोहताश खेत में काम रहा था। खेत में ही पानी की डिग्गी बनी हुई है। सुनीता किसी काम से डिग्गी के पास गई तो उसका पैर फिसल गया। सुनीता को पानी में गिरता देखकर उसके बेटे ने पिता को जानकारी दी तो वह भागकर डिग्गी के पास आया तथा अपनी पत्नी को निकालने का प्रयास किया। परंतु पानी काफी गहरा होने के कारण वह उसे निकाल नहीं पाया। शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग भी वहां पर आ गए तथा उन्होंने रस्सी की सहायता से डिग्गी में गिरी सुनीता को बाहर निकाला, परंतु तब तक सुनीता की मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल भेज दिया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static