महिला आईटीआई के प्रिंसिपल पर गिरी गाज, मंत्री मूलचंद ने किया सस्पेंड

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 06:45 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा ने अनुबंध पर लगे कर्मचारियों का ईपीएफ व ईएसआई काटने में कोताही बरतने और महिला सफाई कर्मचारी को परेशान करने के मामले में हिसार महिला आईटीआई के प्रिंसिपल जोगेंद्र सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, मैन पावर सप्लाई एजेंसी मेसर्स गिल इंटरप्राइजेज के प्रति कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मूलचंद शर्मा ने बुधवार को यहां विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल के खिलाफ हुई शिकायत की बाकायदा जांच करवाई गई है, जिसमें आरोप साबित हो चुके हैं और इस संबंध में जांच रिपोर्ट महीने भर से लंबित थी। उन्होंने कहा कि कई आईटीआई में ईएसआई और ईपीएफ का पैसा जमा न करवाने की शिकायतें मिली हैं। साथ ही, अनुबंध पर लगे कर्मचारियों, खासकर सफाई कर्मचारियों को डीसी रेट से कम तनख्वाह देने के मामले भी संज्ञान में आए हैं। 

उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू, महानिदेशक पी.सी.मीणा और हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक अनंत प्रकाश पांडेय भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static