पंचायत चुनाव में डालने आई थी फर्जी वोट, पकड़ी गई

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 03:00 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : गांव नूनेरा में शनिवार सुबह हुए हंगामे के बाद फर्जी मतदान करने का मामला सामने आया है। पोलिंग टीम ने दो महिलाओं को फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा है। सोहना सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

नगर निगम मानेसर के एसडीओ यतेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी ड्यूटी पंचायत चुनाव में सोहना एरिया में बतौर सेक्टर सुपरवाइजर लगी हुई थी। शनिवार को उन्हें सूचना मिली थी कि बूथ नंबर 50 पर दो महिलाएं आई हैं जो फर्जी तरीके से मतदान कर रही हैं। इन्हें पोलिंग एजेंट ने रोक लिया। सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि वह शबनम और पूजा राजपूत के नाम पर वोट डालने आए थे जिनके पास वोटर आईडी कार्ड भी थे। इस पर उन्होंने जब दोनों महिलाओं से सख्ती से पूछताछ की और ग्रामीणों को बुलाकर पूछा तो सामने आया कि दोनों के असली नाम मुस्कान और रस्मीना हैं। इस पर उन्होंने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static