रक्षाबंधन पर रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करेंगी महिलाएं, इन बच्चों की भी नहीं लगेगी टिकट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 03:13 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): रक्षाबंधन पर खट्टर सरकार ने हरियाणा की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि महिलाओं को रक्षाबंधन पर मुफ्त बस यात्रा की सौगात दी जा रही है. मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाई-बहन के इस पावन पर्व पर महिलाओं को हरियाणा राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा का उपहार दिया जाएगा। रक्षाबंधन पर एक दिन के लिए 12 से 15 साल के बच्चें के साथ महिलाएं मुफ़्त यात्रा कर सकेंगी।  

मूलचंद शर्मा ने कहा कोविड कि चलते परिवहन व्यवस्था में दिक्कत थी। अब 90 फीसदी बसें सड़क पर चल रही है। उन्होंने कहा अभी वॉल्वो में लोग कम सफ़र कर रहें हैं लेकिन जिन रूट पर यात्री है, उन जगहों पर वॉल्वो चलाई जा रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static