वर्ल्ड कालेज का मामलाः छात्र बोले-मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी अधिकारियों की टाल-मटोल जारी

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 02:13 PM (IST)

झज्जर : श्रीराम पार्क में मांगों को लेकर मैडीकल कालेज के छात्रों के धरने को सवा 2 महीने हो चुके हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री के विधानसभा में फै सले के उपरान्त भी अधिकारियों के टाल-मटोल के कृत्य जारी हैं। छात्रों के भविष्य की त्रास्दी का कोई छोर प्रतीत नहीं हो रहा है। छात्रों ने बताया कि उनके हितों के अलबरदार के नजरअंदाजी प्रस्त कर्म नाकाबिले बर्दाश्त हैं।

छात्र अपनी मांगों को लेकर अविचलित हैं और मजबूत इरादे से अपने हक की मांग करते रहेंगे जब तक पूर्ण नहीं हो जाते। विचरण का विषय यह है कि प्रदेश सरकार के अधीन 148 छात्रों का भविष्य कितना और लम्बित रहेगा। छात्रों का मानना है कि  उनका भविष्य चौपट हुआ जा रहा है, विलम्ब की यह घड़ी उनके जीवन पर बहुत भारी पड़ रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static