मंडावर के फार्म हाउस की तार फैंसिंग में फंसा मिला हाइना, गाँव मे मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 09:44 AM (IST)

सोहना (सतीश) : अरावली की तलहटी में बसे गाँव मंडावर में बीती देर रात एक हाइना (लकड़बग्घा) फार्म हाउस की तार फेंसिंग में फंस कर घायल हो गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद हाइना को काबू किया है।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार काबू किया गया हाइना मरे हुए जानवर व हड्डियों को खाता है। जो बीती रात अपने खाने की तलाश में अरावली की पहाड़ी से नीचे आया। जो एक फार्म हाउस की तार फेंसिंग में फंस गया। जिसे काफी देर रेक्सयू करने के बाद जिंदा पकड़ लिया गया है और उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा। जहाँ से ठीक होने के बाद दोबारा से इसको जगलों में छोड़ दिया जाएगा।

आपको बता दे कि मंडावर गाँव में इस हाइना का मिलना कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस गाँव में एक लेपड को ग्रामीणों ने लाठी डंडो से ही मार गिराया था। वहीं समय-समय पर इस गाँव मे जंगली जानवर देखे जाते रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static