सागर हत्याकांड: फरार पहलवान सुशील कुमार ने दी अग्रिम जमानत की अर्जी, आज होगी सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 12:15 PM (IST)

सोनीपत: हत्या केस में फरार चल रहे ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। सुशील कुमार की बेल याचिका पर रोहिणी कोर्ट मंगलवार यानी आज सुनवाई करेगी।  पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ दिलली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या का आरोप है। मामले में उनके और अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया गया है।

सूत्रों के अनुसार सुशील कुमार अगले एक-दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर की किसी कोर्ट में आत्मसमर्पण भी कर सकते हैं। इसे लेकर सुशील की तरफ से मॉडल टाउन थाने के पुलिसकर्मी को व्हाट्सएप काल से यह जानकारी भी दी गई है। बता दें कि सुशील कुमार और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उनपर दबाव बनाने के लिए ससुर, पत्नी और अन्य परिजनों से भी लगातार पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक,  ऐसे इनपुट मिले हैं कि वह सोमवार या मंगलवार को कहीं आत्मसमर्पण कर सकता है। हालांकि पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली एनसीआर के कोर्ट में लगातार निगाह रखे हुए है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static