Yamunanagar: युवती का सिर कटा शव नग्न अवस्था में मिला, इलाके में दहशत
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 04:08 PM (IST)
यमुनानगर : यमुनानगर जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास एक युवती का सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव करीब नग्न अवस्था में खेतों में पड़ा मिला और मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। आसपास के क्षेत्र में युवती का सिर तलाश किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और की गई और बाद में शव को सुनसान इलाके में लाकर फेंक दिया गया।
घटनास्थल राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 100 मीटर की दूरी पर है और पास ही कलेसर नेशनल पार्क तथा उत्तर प्रदेश की सीमा स्थित है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी आसानी से इस रूट से निकल सकते थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह घना कोहरा होने के कारण लोगों की आवाजाही कम थी। दोपहर में नर्सरी संचालक की नजर शव पर पड़ी और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका महिला की पहचान की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)