खेत में स्प्रे करते हुए जहरीली दवा के प्रभाव से युवा किसान की मौत, 4 साल पहले हुई थी शादी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 07:20 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत के गांव उझा में खेत में स्प्रे करते हुए जहरीली दवा के प्रभाव से एक 24 वर्षीय किसान की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक बीते दिन दीपक और मोहित दोनों भाई खेत में फसलों को जहरीले कीड़ों से बचाने के लिए स्प्रे करने के लिए गए थे। इस बीच बड़े भाई दीपक पर जहरीली दवा का प्रभाव हुआ और वह बेहोश हो गया, जिसके बाद छोटे भाई ने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन दीपक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि मृतक दीपक के पिता 10 साल पहले ही गुजर चुके हैं। मृतक दीपक खेती कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था, 4 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी, उसकी 2 मासूम बच्चियां भी हैं। जिनके सिर से अब पिता का हाथ उठ गया। आज मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static