जंगल में मिला फंदे से लटका युवती का शव, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 02:06 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): भाेंडसी थाना क्षेत्र में जंगल में युवती का शव फंदे से लटका मिला है। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया जिन्होंने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
भोंडसी थाना प्रभारी के मुताबिक, आज सुबह एक व्यक्ति शौच के लिए घामडोज बस स्टैंड के पास जंगल में गया था। यहां उसे एक युवती का शव पेड़ से लटका दिखाई दिया। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर जब पुलिस पहुंची तो पाया कि युवती का शव पेड़ पर परने से बने फंदे में लटका हुआ है। युवती का मोबाइल उसकी जेब में था जबकि पर्स पास में ही था। इस पर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया और जांच शुरू की तो युवती के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला। युवती के पर्स से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक दृष्टया युवती द्वारा आत्महत्या किया जाना ही प्रतीत हो रहा है। मोबाइल को लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है। युवती के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। परिजनों से बातचीत के बाद ही उसकी पहचान सामने आ पाएगी और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सकेगा। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।