ब्लैकमेल से तंग युवक ने दी जान,  फोन पर पत्नी को बोल-मैं सल्फास खा ली

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 01:36 PM (IST)

भिवानी: भिवानी में हनीट्रैप मामले में एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसकी रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। मंगलवार दोपहर को रोहतक पीजीआई से शव को लेकर परिजन सीधे भिवानी के लघु सचिवालय के बाहर पहुंचे और हंगामा कर दिया। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि ब्लैकमेल करने वाली महिला व महिला पुलिस एएसआई से तंग आकर युवक ने खुदकुशी की। उसे न्याय दिलाया जाए और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी हितेश मौके पर पहुंचे और गुस्साएं परिजनों को शांत करने का प्रयास किया। नंदगांव निवासी शारदा देवी ने बताया कि उसका पति सुरेश पब्लिक हेल्थ विभाग में बतौर बेलदार लगा हुआ था। 29 मई की सुबह साढ़े दस बजे वह अपने घर में चारपाई पर लेटी थी। तभी उसके पति सुरेश का फोन आया और उसने कहा कि मैंने सल्फास की गोली खा ली है। उसे कई दिनों से काजल नामक महिला फोन कर परेशान कर रही है। महिला उसे बोल रही है कि तेरे खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। उसने केस से पीछा छुड़ाने के लिए 10 लाख रुपये न दिए तो जेल में डलवा देगी। इसी मामले में औद्योगिक पुलिस थाना की महिला एएसआई बबीता भी उसे फोन पर बार बार फोन पर परेशान कर रही है। इन दोनों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। वह वाटर वर्कस के पीछे पड़ा है। इसके बाद शारदा अपने बेटे के साथ बाइक पर वहां पहुंची। जहां उसका पति बेसुध हालत में पड़ा था। उसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 30 मई को उसकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static