परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए वरदान, अब शहर में भी शुरू होगी डिजीटल लाइब्रेरी

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 10:16 AM (IST)

अम्बाला शहर (रीटा/सुमन) : शहर के बाल भवन परिसर में 25 दिसम्बर डिजीटल लाइब्रेरी की शुरूआत होगी। सिविल, न्यायिक, प्रशासनिक, मैडीकल व बी.टैक की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जो वरदान साबित होगी। महंगी किताबों व खर्चीले कोचिंग सैंटर के बोझ की बजाय अब एक कम्प्यूटरीकृत लाइबे्ररी में बैठकर छात्र अब बिना कुछ एच.आर.सी.एच. किए प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियां कर पाएंगे।

दरअसल, डिजीटल लाइब्रेरी एक पुस्तकालय है, जिसमें डाटा डिजीटल रूप में स्टोर होता हैं और कम्प्यूटर द्वारा एक्सैस किया जा सकता हैं। कन्टैंट को न केवल आसानी से सुरक्षित रखा जा सकता है बल्कि दुरुस्त रूप से एक्सैस भी किया जा सकता है। लाइब्रेरी में कम्प्यूटरों में इंटरनैट पर लाखों मैग्जीन, आॢटकल्स, बुक्स, पेपर्स, इमेज, साऊंड फाइल्स और वीडियो आसानी से देखे जा सकते हैं। 

डिजीटल लाइब्रेरी में फिलहाल लगाए जाएंगे 48 कम्प्यूटर 
अम्बाला व आसपास के जिलों में अपने किस्म की यह पहली डिजीटल लाइब्रेरी होगी। उपायुक्त अशोक शर्मा ने वीरवार को यहां बताया कि इस डिजीटल लाइब्रेरी में फिलहाल 48 कम्प्यूटर लगाए जाएंगे जिनमें संैकड़ों मैगावाट्स की डिस्क होंगी। इनमें विभिन्न विषयों के अलावा विभिन्न सिविल परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओं, सामान्य ज्ञान, अर्थ व्यवस्था, विज्ञान प्रौद्योगिकी, विधि विधेयक, राज्यों के भूगौलिक व ऐतिहासिक विवरण व अन्य ज्वलंत मौजूदा मुद्दों पर लेख व जानकारियां उपलब्ध होंगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static