पैरोल पर आया युवक अवैध देशी पिस्तौल सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 03:48 PM (IST)

पानीपत : चोरी के मामले में करनाल जेल से पैरोल पर आए एक प्रवासी व्यक्ति को सी.आई.ए.-टू की टीम ने सैक्टर -29 में उझा मोड़ के पास अवैध देशी पिस्तौल लेकर घूमते हुए अरैस्ट किया है। आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में आर्म्स एक्ट 25-54-59 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर गहनता से जांच व पूछताछ की तो आरोपी  का पहले भी आपराधिक रिपॉर्ड दर्ज होना पाया गया। आरोपी के खिलाफ जिला के थाना मॉडल टाउन में चोरी की वारदातों के तीन मुकद्दमे दर्ज है। आरोपी मुकद्दमों के संबंध में करनाल जेल से पैरोल पर बाहर आया था। गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश कुमार वत्स ने बताया कि अपराध व अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष  अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत सीआईए-टू की एक टीम मुख्य सिपाही नरेश कुमार के नेतृत्व में देर शाम गस्त के दौरान सैक्टर-24 में उझा मोड़ पर मौजूद थी। टीम को एक युवक उझा की ओर से पैदल आता दिखाई दिया जो युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने की प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवक को मौके पर ही काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान बृजेश पुत्र रामेश्वर निवासी तरकुलवा जिला खुशी नगर यूपी हाल किराएदार विकास नगर पानीपत के रुप में बताई। शक के आधार पर तलाशी लेने पर आरोपी युवक की पैंट की जेब से अवैध एक देशी पिस्तौल 12 बौर बरामद हुआ। जो खोलकर जांच करने पर अनलोड पाया गया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static