फ्रॉड गिरोह का युवक गिरफ्तार:वर्क फ्रॉम होम के नाम पर युवती से ठगे थे 60 हजार, साथी अभी फरार
punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 09:55 AM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : कोरोना काल के बाद घर बैठे पैसे कमाने के कारोबार ने जोर पकड़ा था, पर आप भी घर बैठे पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं, क्योंकि भिवानी साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे साइबर ठग को पकड़ा है, जो वर्क फ्रॉर्म होम के नाम लोगों से ठगी करता था। आपके आस-पास बैनर पोस्टर लगे होंगे, बहुत सी कॉल भी आती होंगी और जब गूगल सर्च करते हैं तो बहुत सी साइट देखी होंगी, जो वर्क फ्रॉर्म होम के नाम पर हर रोज हजारों रूपये कमाने का ऑफर देती हैं। पुलिस ने ऐसा ही एक साइबर ठगी का खुलासा किया है।
लडक़ी से वर्क फ्रॉर्म होम के नाम ठगे थे 60 हजार रुपए
बता दें कि भिवानी साइबर क्राइम पुलिस के हत्थे चढ़ा नूंह जिला का मुस्तकीम नामक युवक अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों से वर्क फ्रॉर्म होम के नाम पर मोटे पैसे की चपत लगाता आ रहा था। इसी ठगी के मामले में ये पहले जेल भी जा चुका है। फिलहाल इसने भिवानी जिला की एक लडक़ी से वर्क फ्रॉर्म होम के नाम 60 हज़ार रुपये ठगे थे।
3 साथियों के साथ मिलकर वर्क फ्रॉर्म होम के नाम पर करता था ठगी
एसएचओ विकास ने बताया कि एक लडक़ी ने 60 हजार रूपये की ठगी की शिकायत दी थी। जिसकी जांच के बाद नूंह जिला के मुस्तकीम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये अपने तीन साथियों के साथ मिलकर वर्क फ्रॉर्म होम के नाम पर ठगी करते हैं। ये साइट चैक करवाकर फिर ऑर्डर करवाते हैं फिर कैंसल करवा देते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)