नशा तस्कर युवक काबू, 25 ग्राम 54 मिलीग्राम स्मैक हुई बरामद

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 02:53 PM (IST)

यमुनानगर : एस.पी. कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला में लगातार नशा तस्करों की धरपकड़ जारी है। इसी कड़ी के तहत स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने एक आरोपी को नशीले पदार्थों के साथ काबू किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यूनिट के इंचार्ज सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि नदीम वासी खट्टा कॉलोनी पुराना हमीदा स्मैक बेचने का काम करता है। जो यू.पी. से स्मैक लाकर हमीदा नहर के रास्ते अपने घर हमीदा आएगा। 

इस सूचना पर एक टीम तैयार की गई। जिसमें उपनिरीक्षक मेहरचंद, मुख्य सिपाही निर्मल सिंह, मुख्य सिपाही विजय कुमार, सिपाही धर्मवीर शामिल थे। इस पुलिस टीम ने हमीदा हेड पर नाकाबंदी शुरु कर दी। दिनेश शर्मा बी.डी.पी.ओ. जगाधरी को मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट बुलाया गया। कुछ समय बाद एक नौजवान आता दिखाई दिया जिसको पुलिस पार्टी ने रोककर नाम पूछा तो उसने अपना नाम नदीप बताया। जिसकी बी.डी.पी.ओ. के सामने तलाशी ली तो उसके पास से 25 ग्राम 54 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static