फसलों में भारी नुक्सान , बारिश के इंतजार में किसान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 12:14 PM (IST)

सिवानी मंडी(पोपली): खरीफ की फसल की बुआई के समय हुई अच्छी और समय की बारिश ने किसानों को पहले जितना उत्साहित कर रखा था लेकिन फसल के अंतिम समय में बारिश के जरूरत ने अब किसानों के चेहरे लटका दिए हैं। हालात ये हैं कि इंद्र देवता द्वारा जरूरत के समय एक बारिश भी न करने से किसानों की लगभग फसलें बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुकी हैं।

कृषि विभाग ने भी किसानों की इस बदहाली पर अपनी हामी भरी है लेकिन किसानों को अब अनावश्यक स्प्रे करने से बचने की भी सलाह दी है। दरअसल सिवानी क्षेत्र राजस्थान की सीमा से सट्टा क्षेत्र है। नहरी पानी की कमी के चलते यहां कुल खेती योग्य 48 हजार हैक्टेयर भूमि में से 40 हजार हैक्टेयर भूमि पर ही किसान अपनी फसलों की बुआई करने का साहस कर रहे।

उस सूरत में कर पाए जब इंद्र देवता उन्हें उन पर खुश दिखाई दिए और लगातार बुआई के समय बिल्कुल समय-समय पर बारिश करते रहे, लेकिन जब फसल अब पकने की ओर थी तो बारिश के इंतजार ने किसानों की आंखों को पथरा दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static