भैंस व्यापारियों को डरा-धमकाकर की लूटपाट, 12.60 लाख की अवैध वसूली

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 12:00 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : शहर के आस-पास भैंस व्यापारियों को डरा-धमकाकर लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह के सदस्य निजी गाड़ी पर नीली या हरी बत्ती लगाकर सिरसा हाईवे या अन्य सड़कों पर देर रात भैंस या कटड़े लदे ट्रकों को रुकवाते हैं। वे खुद को आर.टी.ए., पशु कल्याण अधिकारी या गौसेवक बताकर जबरन वसूली करते हैं।

सदर थाना पुलिस ने राजस्थान के नोहर के 3 भैंस व्यापारियों की शिकायत 12.60 लाख रुपए जबरन वसूलने के मामले में जींद निवासी 3 पिता-पुत्रों और एक महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र रचने और अवैध वसूली का केस दर्ज किया है। सदर थाना पुलिस ने राजस्थान के नोहर निवासी भैंस व्यापारी सिराज मोहम्मद, आजम अली और मौसम अली की शिकायत पर जींद के पटियाला चौक के रणधीर नैन, उसके बेटे सत्यप्रकाश उर्फ सोनू व मंदीप, रेवाड़ी की सुशीला देवी, गैबीपुर गांव के बलदेव और सिरसा के गांव पंजवाना के विजय कुमार को आरोपी बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static