सलाम : 12 घंटे तक बिना एक घूंट पानी पीए ड्यूटी देती हैं नर्स

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 01:25 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : कोरोना कंट्रोल करने के लिए जहां हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं वहीं संदिग्ध मरीजों के इलाज में जुटी नागरिक अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ अपनी 12 घंटे की ड्यूटी में कुछ खाना तो दूर एक घूंट पानी भी नहीं पीती। नागरिक अस्पताल के आइसोलेसन वार्ड में ड्यूटी दे रहीं नर्स बबीता दहिया, सुमन चहल, रितु खन्ना, प्रवीण ने बताया कि उनकी एक दिन में लगातार 12 घंटे तक ड्यूटी देनी होती हैं। इस दौरान वह मरीज के सीधे सम्पर्क में होती हैं जिस कारण से उनको लगातार पी.पी.ई. किट पहने हुए रहना पड़ता है।

इस दौरान वह अपने मास्क, गलब्स आदि नहीं उतार सकती। इसके अलावा ड्यूटी के दौरान वह ना तो कुछ खा सकती हैं और ना ही पानी की एक बूंद भी ग्रहण कर सकती हैं। अगर गलती से भी मास्क हट जाए तो पूरी किट दोबारा से बदलनी पड़ती है। आपातकाल के इस हालात में एक एक पी.पी.ई. किट की अहमियत है इसको ध्यान में रखते हुए वह बड़ी सजगता से अपनी ड्यूटी को पूरा करती हैं। आइसोलेसन वार्ड में ड्यूटी देने वाली स्टाफ नर्स को लगातार 10 दिन तक ड्यूटी देनी पड़ती है उसके बाद उनको 14 दिन का क्वारंटाइन समय पूरा करना पड़ता है। इस दौरान वह अपने परिवार के सदस्यों से भी दूर रहती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static