किसानों को ऐलान- ओपी चौटाला को धरना स्थल पर नहीं सौंपा जाएगा मंच

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 11:57 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): खटकड़ टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने को लेकर 8 महीने पूरे होने वाले हैं। किसानों के आंदोलन को राजनीति का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। इसके चलते फैसला लिया गया है कि किसी भी राजनेता को धरनास्थल पर नहीं बोलने दिया जाएगा। 

खटकड़ टोल कमेटी के प्रधान सतबीर बरसोला ने कहा कि आंदोलन को चलते हुए 8 महीने होने को हैं, लेकिन अब तक हमने किसी भी राजनेता को मंच नहीं सौंपा है। यहां राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भी आए थे, उनको भी मंच पर नहीं बोलने दिया गया था। अब ओम प्रकाश चौटाला को भी नहीं बोलने दिया जाएगा।

op

गौरतलब है कि ओमप्रकाश चौटाला आगामी 25 जुलाई को जींद जिले में किसान आंदोलन का समर्थन करने लिए खटकड़ व बद्दोवाल टोल पर पहुंचेंगे। इनेलो के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामफल कुंडू ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला 25 जुलाई को जींद शहर के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह से कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ खटकड़ टोल पर पहुंचेंगे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static