बिजली कर्मियों व पुलिस पर कातिलाना हमला करने के मामले में वांछित 4 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 04:02 PM (IST)

गुहला/चीका : एस.पी. शशांक कुमार सावन के आदेश अनुसार पुलिस द्वारा वर्षों पुराने विचाराधीन चल रहे संगीन मामलों का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा रही है। जिसके दौरान करीब 3 वर्ष पूर्व गांव हरीगढ़ किंगन में विजिलैंस बिजली बोर्ड करनाल की टीम पर कातिलाना हमला कर जान से मारने की धमकी देने, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने तथा सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने के मामले में थाना चीका पुलिस द्वारा 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। व्यापक पूछताछ उपरांत सभी आरोपी अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से सभी को 11 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनॉक 19 जुलाई 2017 की रात एस.डी.ओ. विजिलैंस करनाल, जेई विजिलैंस, एल.एम व ए.एल.एम तथा विजिलैंस पुलिस की टीम गांव हरीगढ़ किंगन के एक मकान के मीटर की चैकिंग करने पहुंची। जहां से उनके द्वारा शक के आधार पर बिजली का मीटर पैक कर लिया गया। कुछ लोगों के कहने पर सरकारी ड्यूटी कर रहे कर्मचारी- अधिकारियों पर अचानक गांव के काफी लोगों ने लाठी-डंडो व ईंटों से हमला कर दिया गया।    

विजिलैंस टीम ने एक मकान में घुसकर जान बचाई, इस दौरान सिर में ईंट लगने के कारण कई कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई तथा सरकारी गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा। थाना प्रबंधक गुहला, चीका, सीवन तथा डी.एस.पी. गुहला समुचित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद विजिलैंस टीम को वहां से निकाला। एस.पी. ने बताया कि थाना प्रबंधक चीका सबइंस्पैंक्टर  चंद्रभान की अगुवाई तहत उपरोक्त मामले की जांच सहायक उपनिरिक्षक प्रवीन  कुमार की टीम द्वारा करते हुए गांव हरिगढ़ किंगन में दबिश देकर  आरोपी लीला पुत्र रामनाथ, सुनील उर्फ शीलु पुत्र नफेसिंह, कर्मबीर उर्फ बिल्ला पुत्र जिले सिंह तथा राजेश उर्फ रमेश उर्फ खोपा पुत्र पाला राम वासीयान हरीगढ़ किंगन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static