मकान व 4 दुकानों के ताले तोडऩे के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 01:47 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र): सी.आई.ए.-2 पुलिस द्वारा अमरगढ़ गामड़ी के मकान तथा अनाज मंडी की 4 दुकानों से जेवरात व नकदी चुराने के मामलों को सुलझाते हुए एक नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जिनके कब्जे से चोरीशुदा सोने के टॉप्स, 2 चांदी सिक्के, मोबाइल फोन तथा 3 हजार रुपए नकदी बरामद कर ली गई। सभी आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किए गए। सी.आई.ए.-2 प्रभारी सब-इंस्पैक्टर सत्यवान ने जानकारी देते हुए बताया कि अगरगढ़ गामड़ी निवासी तरुण कुमार की शिकायत पर थाना सिविल लाईन में दर्ज मामले अनुसार 10 जनवरी की रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके मकान का ताला तोड़कर एक ज$ोड़ी सोना टॉप्स, चांदी पायल, चांदी के सिक्के तथा मोबाइल फोन चुरा ले गए। 

एस.पी. विरेंद्र विज के आदेशानुसार संपत्ति विरुद्ध अपराधों पर लगाम कसते हुए उपरोक्त मामले की जांच ए.एस.आई. प्रदीप कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी दीपक उर्फ दीपू निवासी ऑल्ड पटेल नगर कैथल, सुधीर उफ सुडो निवासी मातीचक बिहार हाल निवासी नजदीक रेलवे स्टेशन वाल्मीकि बस्ती कैथल तथा भाटवाली गामड़ी कैथल निवासी एक नाबालिग आरोपी को काबू करते हुए उनके कब्जे से उपरोक्त सामान बरामद कर लिया।

एक अन्य मामले की जानकारी देते हुए एस.आई. सत्यवान ने बताया कि 7 फरवरी की रात्रि अज्ञात व्यक्ति अनाज मंडी में मैसर्ज दीनानाथ नरेश कुमार, सोमलाल अजय कुमार, धर्मपाल वेदप्रकाश तथा महेंद्र सिंह जोङ्क्षगद्रपाल की दुकानों का ताले तोड़कर क्रमश: 2 हजार रुपए, 3 हजार रुपए, 5 हजार रुपए तथा 1200 रुपए नकदी चुरा ले गए। मामले की जांच सी.आई.ए.-2 पुलिस के हवलदार प्रभात कुमार द्वारा करते हुए उपरोक्त मामलों में 2 सगे भाईयों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरीशुदा दो हजार रुपए नकदी बरामद कर ली गई। वारदात में लिप्त तीसरे आरोपी की पहचान कर ली गई तथा मामले की आगामी जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static