जाली करंसी नोट छापने वाले गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 01:06 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र) : सी.आई.ए.-1 पुलिस ने जाली करंसी नोट तैयार करने वाले रैकेट के गिरोह के 7वें सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। सी.आई.ए.-1 पुलिस द्वारा 17 मार्च को गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करके 2 आरोपियों का जाली करंसी बनाने में प्रयुक्त किए गए उपकरणों तथा तैयार की जा चुकी शेष करंसी की बरामदगी सहित व्यापक पूछताछ के लिए 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था।

आरोपियों की निशानदेही पर नकली करंसी छापने में प्रयुक्त रंगीन प्रिंटर व कम्प्यूटर तथा 90 हजार रुपए के 100-100 रुपए व 500-500 रुपए के नकली नोट बरामद कर लिए गए। तीनों आरोपी 20 मार्च को अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से तीनों आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सी.आई.ए.-1 प्रभारी इंस्पैक्टर अनूप सिंह की अगुवाई में वीरवार को ए.एस.आई. मुकेश कुमार द्वारा जाली करंसी नोट छापने वाले गिरोह के 7वें सदस्य ओमप्रकाश निवासी ओढावाली गामड़ी, खुराना रोड कैथल को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से 500-500 रुपए के जाली करंसी के कुल 80 हजार रुपए बरामद हुए। पुलिस रिमांड पर चल रहे संजय की निशानदेही पर रंगीन प्रिंटर व कम्प्यूटर तथा 100-100 रुपए के नकली नोटों सहित कुल 10 हजार रुपए के जाली करंसी नोट बरामद किए।

विदित रहे कि 17 मार्च को सायं को खुराना रोड कैथल से आरोपी विजय निवासी कठवाड़ को काबू किया गया था जिसके कब्जे से चोरीशुदा बाइक तथा एक जैसे सीरियल नंबर के 500-500 रुपए के 40 जाली करंसी नोट बरामद हुए थे। विजय से व्यापक पूछताछ करने उपरांत बोगस करंसी नोट तैयार करने वाले शातिर रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए अन्य सदस्य दिनेश तथा अनिल दोनों निवासी क्योड़क, संजय उर्फ संजू निवासी जसवंती, जसबीर निवासी मलिकपुर तथा सुखविंद्र निवासी रसूलपुर मांडी हाल निवासी भगत सिंह कालोनी कैथल को गिरफ्तार कर लिया गया था।

सभी आरोपियों के कब्जे से 500-500 रुपए के कुल साढ़े 5 लाख रुपए के जाली करंसी नोट बरामद हुए थे। न्यायालय से आरोपी संजय व दिनेश का जाली करंसी नोट तैयार करने में प्रयुक्त किए गए प्रिंटर व कम्प्यूटर तथा शेष जाली करंसी की बरामदगी सहित व्यापक पूछताछ के लिए 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। शुक्रवार को तीनों आरोपियों को पेश अदालत कर दिया गया जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static