पेड़ के झुकाव से मकान में आई दरार, विभाग के अधिकारियों से की हटाने की मांग

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 01:48 PM (IST)

गुहला/चीका (पंकेस/अजय) : वार्ड 2 चीका के वासी अमित कुमार ने कैथल रोड चीका से लगभग 200 मीटर की दूरी पर नहर के साथ लगती बाईपास वाली सड़क पर डेढ़ मरला भूमि पर मकान बनाया हुआ है। अमित ने बताया कि लगभग 7-8 साल पहले उन्होंने अपना मकान बनाया था, मकान के सामने एक सफेदे का बहुत बड़ा वृक्ष खड़ा है जोकि करीब एक साल पहले आए तेज तूफान के कारण वृक्ष अमित के मकान पर ऊपर से टूटकर गिर गया और वृक्ष के नीचे का हिस्सा मकान पर झुक गया।

जिसके कारण प्रार्थी के मकान में दरारें आ गईं। सफेदे का वृक्ष अमित के मकान पर झुकने की वजह से किसी भी समय पूरे परिवार के लिए किसी हादसे का कारण बन सकता है। अमित ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से उक्त वृक्ष को वहां से हटवाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static