उपायुक्त ने की घोषणा,  कैथल हुआ कोरोना मुक्त

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 12:08 PM (IST)

कैथल: हरियाणा में कैथल जिला प्रशासन ने आज जिले के कोरोना मुक्त होने की घोषणा की। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि अब जिले में कोरोना से काई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं है। उन्होंने हालांकि लोगों से अपील की कि सरकार की तरफ से जारी हिदायतों की निरंतर पालना करते रहें। आज जिले में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया जबकि एकमात्र एक्टिव केस यानी उपचाराधीन मरीज ठीक हो गया। दहिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोविड महामारी फैलने से लेकर अब तक जिले में 11 हजार 236 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए और इनमें से 10 हजार 890 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में 346 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने यह भी बताया कि आज जिले में 11 हजार 131 लोगों का टीकाकरण हुआ और अब तक जिले मेंं 6 लाख 89 हजार 197 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 5 लाख 41 हजार 599 व्यक्तियों को पहली डोज तथा 1 लाख 47 हजार 598 व्यक्तियों को दोनों डोज दी जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static