सरकार के खिलाफ गरजे किसान, जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 12:13 PM (IST)

पूंडरी (अतुल) : भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों की एक बैठक किसान भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता मेवा सिंह धेरडू व रिसाल सिंह टयौंठा ने की। बैठक में कुलविंद्र सिंह नंबरदार व प्रताप सिंह ने मुख्य रूप से भाग लिया। बैठक में किसानों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुलविंद्र सिंह ने कहा कि सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट को जल्द लागू करें व किसानों का कर्जा माफ करें।

हरपाल सिंह संगरौली ने कहा कि किसानों की बुढ़ापा पैंशन 5100 रुपए मासिक की जाए। इसके अतिरिक्त गन्ने का मूल्य 400 रुपए किया जाए और गेहूं का रेट 3500 रुपए प्रति किंविंटल किया जाए। उन्होंने कहा कि ट्यूबवैल कनैक्शन किसानों को बिना शर्त और जल्द दिए जाएं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन मांगों को जल्द पूरा नहीं करती है तो सभी किसान एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। मौके पर खड़क सिंह हाबड़ी, प्रताप सिंह हाबड़ी, पालाराम संगरौली, बलकार पाई, बलवान पाई व करतारा राम पाई सहित अन्य मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static