लूटपाट मामले में मोस्टवांटेड आरोपी गिरफ्तार, 2 साल से चल रहा था लापता

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 03:53 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र) : 16 मई से 31 मई तक 15 दिन के लिए पी.ओ. तथा बेलजंपरों की धरपक्कड़ के लिए विशेष मुहीम चलाई जा रही है। अभियान के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा कुरुक्षेत्र में दबिश देकर लूटपाट के मामले में वांछित गांव मोस्टवांटेड अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के आधा दर्जन अन्य साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है, परंतु करीब 2 वर्ष पूर्व के मामले में उस वक्त आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी, जिसके निरंतर भूमिगत रहने के कारण उसे न्यायालय द्वारा उद्धघोषित अपराधी करार दिया जा चुका है। वीरवार को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि एक सूचना मिलने पर मामले की जांच कर रहे थाना सिविल लाईन के ए.एस.आई. महीपाल द्वारा अपने साथ एस. आई. रामपाल व एच.सी. सुरेश कुमार को साथ लेकर लाड़वा रोड़ कुरुक्षेत्र पर दबिश दी गई। जहां से लगभग 28 वर्षीय भगौड़े आरोपी विनोद उर्फ सुशा निवासी गढ़ी थाना सदर कैथल को काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। लूटपाट के एक मामले में अभी तक काबू नहीं आ सके उपरोक्त आरोपी को 10 सितम्बर 2018 को न्यायालय द्वारा उद्धोषित अपराधी करार दिया जा चुका है।

एस.पी. ने बताया कि चौशाला निवासी अमनदीप उर्फ सोनू की शिकायत पर थाना सिविल लाईन में दर्ज मामले अनुसार उसे 10 अप्रैल 2018 को पासपोर्ट बनवाने के सिलसिले में अम्बाला जाना था, जिसके बारे में 9 अप्रैल को वह कैथल आया हुआ था, जहां पर देर हो जाने के कारण अगले दिन दिन अम्बाला जाने के लिए वह कैथल के होटल में रुक गया। आरोप अनुसार रात्रि समय करीब 11:30 बजे कुछ आरोपियों द्वारा आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते उसके बेहोश होकर गिर जाने तक मारपीट करने उपरांत लूटपाट करके नकदी व अन्य सामान लूट ले गए। बेहोश अमनदीप को होटल मालिक ने अस्पताल में उपचार के दाखिल करवाया गया।

पुलिस के अधीक्षक ने बताया कि उपरोक्त मामले में पुलिस द्वारा 6 अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है, जिनके कब्जे से लूटी गई हजारों रुपए की नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जा चुके है। परंतु आरोपी विनोद उर्फ सुशा के निरंतर भूमिगत रहने के काऱण अभी तक काबू नहीं आ सका था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static