चावलों के दामों में आई तेजी, 4700 रुपए तक पहुंचा भाव

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 03:46 PM (IST)

कैथल : मंडी में धान का सीजन जोरों पर है और प्राइवेट मिलरों द्वारा धान की खरीद की जा रही है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस सीजन  की  बात की जाए तो इस बार बासमती, 1121 व डी.वी. धान के रेटों में उछाल है जिसका मुख्य कारण इस बार बासमती की पैदावार कम होना आंका जा रहा है।

जानकारों का कहना है कि भाव में ओर तेजी आएगी और जनवरी के दूसरे सप्ताह में ओर तेजी आने की संभावना बनी हुई है। पिछले साल जहां 1121 धान 2400 से  2500 रुपए, बासमत्ती 4200 व डीबी 2400 के बीच बिका था। अब इस सीजन में उनके रेटोंमें तेजी आ गई है अब 1121 धान 2800 से 2900, डीबी 2900 से 3000 व  बासमत्ती 4600 से 4700 रुपए के बीच बिक रहा है। इस तेजी का कारण किसानों ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है, अन्यथा सीजन के शुरुआती दिनों में तो किसानों की फसलों को औने-पौने दामों में खरीदा जा रहा था। फिलहाल नरमा कपास के भाव भी अच्छे मिल रहे है और यह  5500 रुपए के पास पहुंच चुकी है जो पहले 5000 रुपए तक  बिक रही थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static