अष्टमी पर हजारों श्रद्धालुओं ने टेका मनसा देवी मंदिर में माथा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 09:23 AM (IST)

पूंडरी : अष्टमी के मौके पर माता मनसा देवी मंदिर फतेहपुर में हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेका और मन्नतें मांगी। कहते है जो श्रद्धालु सच्चे मन से यहां अपनी फरियाद लेकर आता है, उसकी मनोकामना माता रानी जरूर पूरी करती है। देर रात से मंदिर में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया जो कि मंगलवार देर शाम तक जारी रहा। हालांकि मंदिर प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के लिए मास्क लगाना व उचित दूरी रखने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन भीड़ के सामने सब इंतजाम कम पड़ते दिखाई दिए।

माता मनसा देवी के इस मंदिर में साल में 2 बार नवरात्र के मौके पर विशाल मेला लगता है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। मां मनसा देवी आस-पास के 36 गांव की कुलदेवी है। हालांकि इस बार कोरोना के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखने को मिली, लेकिन फिर भी हजारों लोग माता मनसा देवी के दर पर अपनी हाजिरी लगाने पहुंचे। मंदिर के पुजारी सुधीर शर्मा व संजीव कुमार ने बताया कि अष्टïमी पर कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं यहां भंडारे का आयोजन करती है। मंदिर परिसर में कोरोना को लेकर पूरे एहतियात बरते जा रहे हंै और श्रद्धालुओं को दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

static