फर्जी कम्पनी बनाकर हजारों रुपए ठगे

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 01:41 PM (IST)


कैथल(सुखविंद्र): खरकां निवासी बलजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि रामपाल निवासी निगदू (करनाल), पिसौल निवासी कर्मबीर, पातड़ां जिला पंजाब निवासी राजबीर उर्फ राजू, सतीश कुमार व लक्ष्मण ने रामथली में एन.बी.पी. मार्कीट कम्पनी पिसौल के नाम से फर्म खोली थी। 

करनाल के निगदू निवासी रामपाल सहित आरोपियों ने यह कम्पनी बनाई थी। इन्होंने लोगों को काफी लोगों से 600-600 रुपए लेकर सदस्य बना दिया। उन्होंने लगातार प्रतिमाह किश्तें बढ़ाते हुए लाखों रुपए एकत्रित कर लिए और अपनी जेब भरते रहे। जब किश्तें पूरी हो गईं तो कम्पनी ने ईनाम निकाले लेकिन कम्पनी वालों ने इनका ईनाम नहीं दिया और ईनाम देने बारे बार-बार समय देते रहे और मार्च, 2019 में एक रात को अपने कार्यालय को ताला लगाकर भाग गए। आरोपी उसके साथ 3 अन्य से 68,900 रुपए की ठगी कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static