बाइक रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 04:17 PM (IST)

तरावड़ी:राइस इंडस्ट्रीज के साथ-साथ फैक्टरियों में हो रहे शोषण से खफा होकर मजदूरों ने अब सर्व समाज मजदूर एकता संघ के बैनर तले सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। मजदूरों ने एकत्रित होकर तरावड़ी में बाइक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया और सरकार को चेताया कि वह फैक्टरियों व राइस मिलों में हो रहे मजदूरों के शोषण को खत्म करे। सर्व समाज मजदूर एकता समिति के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई।

जो ब्लाक नीलोखेड़ी के सभी गांवों में पहुंची और सभी जगहों पर मजदूरों से एकजुट होने की अपील करते हुए शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। सर्व समाज मजदूर एकता समिति के अध्यक्ष भूषण कुमार व उपाध्यक्ष धर्मवीर के नेतृत्व में सैंकड़ों मजदूरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भड़ास निकाली। आज तक मजदूरों की  मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि मजदूरों की 8 घंटे ड्यूटी होनी चाहिए। मजदूरों को 15 हजार रुपए न्यूनतम वेतन दिया जाना चाहिए। इसके अलावा सामूहिक अवकाश भी होना चाहिए।

सरकार द्वारा अनदेखी करने से खफा होकर अब मजदूरों ने चुनाव में उतरने की तैयारी की है। इस अवसर पर सर्व समाज मजदूर एकता समिति के अध्यक्ष भूषण कु मार, उपाध्यक्ष धर्मवीर, प्रवीण, संतराम, धर्मवीर, प्रवीण, बलविंद्र, चतर सिंह, अनिल, प्रदीप, दिनेश, सुखा,  सोनू, रमेश, संजू, अशोक, अमित, बिट्टू, महिपाल, जय भगवान, राजू, धर्ममिंद्र, राजेश, प्रभु, बलविंद्र, चतर सिंह, अनिल, प्रदीप, दिनेश, सुखा, सोनू, रमेश, संजू, अशोक, अमित,  रूपेश, राजू, राम बाबू, संदीप, रणजीत, सुरेश व रवि सहित कई लोग मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static