मांगें पूरी न होने पर कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 01:56 PM (IST)

करनाल (नरवाल) : हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन ने जिला सचिवालय के सामने धरना देकर आयुष अधिकारी पर प्रशासन और कर्मचारियों को गुमराह करने के आरोप लगाए। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अधिकारी ने आज तक कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए लिखित में नहीं बुलाया। अधिकारी प्रशासन को यह कहकर गुमराह कर रहा है कि कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया गया था।

जिला प्रधान ऋषिपाल ने कहा कि कर्मचारियों की मांगें आयुष अधिकारी के सामने रखी गई हैं, जोकि उनके स्तर की ही हैं। अधिकारी समस्या का समाधान करने की बजाय कर्मचारियों को बड़े आंदोलन के लिए उकसा रहे हैं। इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि अधिकारी बातचीत करने से बच रहे हैं।

इस अवसर पर जिला सचिव जयपाल बागड़ी, बिमला देवी, मीना, सुदेश, सुमन, धनपति, राजबाला, ओमप्रकाश सिंहमार, रोशन लाल, बाग सिंह, कुलदीप, जयपाल, पवन, बलकार, शिव कुमार, इकबाल, कृष्ण शमर, नरेश, रमेश, सुंदर, सुभाष व जयभगवान मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static