फर्जी ई.डी. अधिकारी बनकर लाखों रुपए ठगने का आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 01:30 PM (IST)

करनाल (काम्बोज) : फर्जी ई.डी. अधिकारी बन कर लाखों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विनोद गोयल वासी नई अनाज मंडी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 व्यक्तियों द्वारा फर्जी ई.डी. अधिकारी बन कर 20 लाख रुपए की ठगी कर ली है जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मामला एस.पी सुरेंद्र सिंह भौरियां के संज्ञान में आया तो उसने मामले की जांच सी.आई.ए.-2 को सौंप दी। जांच के दौरान सी.आई.ए. टीम को गुप्ता सूचना के आधार पर आरोपी प्रमोद वासी चोरपुरा को गिरफ्तार कर लिया। जिसे कोर्ट में पेश कर 7 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। सी.आई.ए.-2 इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी का 7 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। जहां पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथी का नाम बता दिया है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static